छोटे बेबी ( बच्चे) का भी बनवा सकते हैं आधार कार्ड ,होगे बहुत सारे फायदे कैसे करे अप्लाई जानते हैं!
Trickpointnews, trickpoint, Hindi news,
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी uidai द्वारा जारी किया गया आधार कार्ड सभी भारतीय के लिए यह एक सरकारी जरूरी दस्तावेज है यह सभी के पास होना चाहिए
आज के समय के लिए कुछ भी लेने से लेकर देने तक हर सरकारी या गैर सरकारी संस्था में आधार कार्ड देना जरूरी होगा है चाए वह बुजुर्ग हो या छोटा बेबी सबके लिए आधार कार्ड ज़रूरी हो गया है
आप अपने बेबी का भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं
बच्चे का आधार कार्ड ज़रूरी के लिए स्कूल admission के समय और सरकारी योजनाओ में भी जरूरी दस्तावेज में अनिवार्य हो गया है
इसके अलावा बच्चे का पासपोर्ट बनाने के लिए भी आधार कार्ड ज़रूरी हो गया हैं
यूआईडी ने बनाई प्रतिक्रिया::। आधार कार्ड बनाने वाली सस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआईडीआईएआई के अनुसार अपने छोटे बेबी का आधार कार्ड बनाना बहुत आसान है इसके लिए आप को अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र लेजाना होगा और मा या पिता को कोई आईडी साथ में लगानी होगी
यह सब दस्तावेज के साथ में लेजाकर अपने नजदीक आधार सेंटर जाना होगा
और आप अपने बच्चे का आधार फ्री में बनाना सकते हैं
इस सुविधा के बरी आप टोलफ्री नांबर 1947 पर कॉल कर मालूम कर सकते हैं
क्या जरूरी दस्तावेज है::"
1. बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
2. जन्म प्रमाण पत्र नहीं है तो हॉस्पिटल डिस्चार्ज रसीद या पत्र
3. मां या पिता में से किसी एक का आधार कार्ड
बच्चे का आधार कार्ड 2 वार अपडेट करना होता है पहला 5 साल पर 2 वार 15 साल होने पर uidai बच्चे का आधार तो बनता है लेकिन इसको आपको 2 वार अपडेट करना अनिवार्य है
5 साल तक के बच्चे की बायोमेट्रिक उंगलियों के निशान नहीं होते हैं और ना ही आंखों की पुतली विकसित होती है इसलिए बच्चों का आधार बना चित्र में बायोमेट्रिक एनरोलमेंट के वक्त बायोमेट्रिक उंगली के निशान नहीं लेते हैं
इसलिए 15 साल के बाद में बच्चे का आधार अपडेट करना जरूरी है क्योंकि यह आसानी से उपयोग कर सके अपने आधार कार्ड को
5 साल से बड़ा हैं तो देना होगा यह डिटेल्स::
बच्चा 5 साल से छोटा हैं तो आपने मा या पिता के आधार से कम चलता है लेकिन बच्चा 5 साल से बड़ा हैं तो स्कूल के हेड से लेटर पर लिखना या अपने गव के पधन या सभासद का लेटर लगाना चाहिए 5 साल से बड़े बच्चे का बायोमेट्री होगा लेकिन जब 15 साल का होगा तो उस टाईम भी अपडेट करते समय बयोमेट्री करना जरूरी होगा
फ्री में होता है अपडेट :: जब बच्चा के आधार कार्ड को अपडेट करना होता है तो यह फ्री में होता हैं इसके लिए कुछ भी दस्ता बेज जरूरी नहीं है बस अपने आधार कार्ड के nomber को बताना जरूरी है इसके लिए आपको आपके निकटम आधार केंद्र जाना होगा!
यह है पूरी प्रक्रिया::;
1.
आधार कार्ड के एनरोलमेंट के लिए आपको आधार कार्ड एनरोलमेंट का फार्म भरना होगा
2.बच्चे का बेलिट प्रूफ नहीं है तो माता पिता का आधार कार्ड ज़रूरी हैं
3. सभी जरूरी दस्तावेज के साथ आपको फार्म भरकर जमा करना होगा
4.फार्म भरने के बाद बच्चे का बायोमेट्रिक करने के लिए बच्चे की उगली और आंखों की पुतली का बायोमेट्रिक करना होग
5. पूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद में आपको अनरोमेंट की रसीद दे दी जायेगी
6. एनरोलमेंट में आपको आईडी नोंबर और तारिक दी जाएगी
7. एनरोलमेंट आईडी से आप अपने आधार कार्ड की स्टेटस चेक कर सकते हैं
8. एनरोलमेंट के 90 दिन के भीतर आपका आधार कार्ड बनकर आपके घर पर आजाएगा !!
इसी तरीके की खबर पड़ने के लिए आप हमारी website पर विजिट करें @ trickpointnews
हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे Facebook, Twitter, Instagram, Pinterest, telegram, YouTube, @trickpointnews पर क्लिक करे!!
जिनका icon बटन नीचे दिया हुआ है
Trick Point News, trickpointnews, Hindi news,
YouTube channel link
0 Comments