प्राकृतिक ऑक्सीजन और मेडिकल ऑक्सीजन में अंतर ।

पर्यावरण में भी मौजूदा ऑक्सीजन और मेडिकल ऑक्सीजन में अंतर क्या जानते हैं
https://trickpointnews.blogspot.com/

Trick Point News, trickpointnews
पर्यावरण में भी प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन है तो आखिर मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन क्यों नहीं मिल पा रही है मेडिकल ऑक्सीजन क्या है कहां से तैयार होती है और ऐसे देने की क्या खास वजह होती है।
https://trickpointnews.blogspot.com/?m=1


मेडिकल ऑक्सीजन आम ऑक्सीजन से अलग है विशेषज्ञ के अनुसार  हवा में मौजूद ऑक्सीजन को फिल्टर की एक प्रक्रिया के जरिए मेडिकल ऑक्सीजन तैयार की जाती है इस प्रोसेस को क्लोज एनिक डिस्टलेशन प्रोसेस कहा जाता है।
इसके बाद के ही चरणों में प्रवाह को कंप्रेस के जरिए मॉलिक्यूलर एड जार्बर से ट्वीट करते हैं, इससे हवा में मौजूद पानी के गाने कण कार्बन डाइऑक्साइड और हाइड्रोकार्बन को अलग करते हैं इसके बाद कंप्रेस्ड हवा को डिस्टलेशन कॉलम में आती है यहां पर ऐसे प्लांट फाइन हेड एक्सचेंजर एंड एक्सप्रेशन टर्बो प्रक्रिया से ठंडा करते हैं इसके बाद 185 डिग्री सेंटीग्रेड पर से गर्म करके डि कंप्रेस किया जाता है।
https://trickpointnews.blogspot.com/?m=1



डिजिटल प्रक्रिया कुछ इस तरह होती है कि पहले पानी को उबालकर और उसकी बाप को कंडस करने के इकट्ठा करते हैं इसके बाद अलग-अलग स्टेज में इसे दोहराया जाता है जिससे खतरनाक नाइट्रोजन ऑक्सीजन और आर्गन गैस एकदम नहीं रहती फिर इसके बाद लिक्विड ऑक्सीजन गैस ऑक्सीजन मिलती है। Trick Point News, trickpointnews, trickpoint, newspoint,
https://trickpointnews.blogspot.com/?m=1


पूरी प्रक्रिया से तैयार ऑक्सीजन को सिलेंडर भरकर कंपनियां मार्केट में उतार दिया है इस सीजन का उपयोग अस्पतालों में विशेषकर सांस के मरीजों के लिए किया जाता है या फिर ऐसे ही मरीजों के लिए जिनका उपयोग किया जाता है जिन्हें हार्टअटैक ब्रेन हेमरेज हुआ है या कोई बड़ी दुर्घटना के चपेट में आ गए हैं ऑपरेशन आदि प्रक्रिया के दौरान इस्तेमाल होता है 
 उद्योग क्षेत्र में बड़े बड़े कारखानों में भी ऑक्सीजन का उपयोग होता है
उद्योग धंधों में भी गैस वेल्डिंग में ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ती है बाकी प्रक्रिया में भी ऑक्सीजन गैस की जरूरत होती है
इसलिए औद्योगिक क्षेत्र के बड़े इकाइयां अपने प्लांट में खुद से मेडिकल ऑक्सीजन बनाती है।
जिनमें टाटा स्टील प्लांट में भी ऑक्सीजन बनती है।
 #trickpointnews,
और खबरों के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें
हमसे जुड़ने के नीचे वेबसाइट पर सोशल मीडिया पर फॉलो करें लिंक icon पर मौजूद हैं।

Post a Comment

0 Comments