English translate| English To Hindi|मैसेज करो अब इंग्लिश में
आज के समय में व्हाट्सएप या फेसबुक इंस्टाग्राम या सोशल मीडिया सभी लोग मैसेज इंग्लिश में करते हैं मेल हो या कोई वेबसाइट पर पेज सभी इंग्लिश में दिखाई देते हैं ऐसे में जिन लोगों को इंग्लिश समझ नहीं आती उन लोगों को पढ़ने में और मैसेज का रिप्लाई देने में बड़ी परेशानी आती है
लेकिन इसी के साथ में आज के समय में बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशंस आ चुके हैं जो हिंदी को इंग्लिश में या किसी भी भाषा को ट्रांसलेट कर सकते हैं
उनका प्रयोग करके हम किसी भी प्रकार की भाषा को बदल सकते हैं और जवाब दे सकते हैं
इसी प्रकार से हमें आपके सामने एक बहुत बढ़िया एप्लीकेशन के बारे में बता रहे हैं जिसका नाम है ट्रांसलेHi translate यह गूगल का ऐप है एक बेहतरीन है पर इसका प्रयोग करके आप को बड़ी आसानी हो गई तो आईएएस का कैसे प्रयोग करते हैं स्टेप बाय स्टेप बताते हैं
Trick Point News, trickpointnews, trickpoint, Hindi news,
Setp 1
सबसे एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें डाउनलोड करने के बाद में लैंग्वेज चेंज करें
लैंग्वेज चेंज में अपनी भाषा में एमआई लैंग्वेज में हिंदी भाषा को चुने और अपने फ्रेंड की भाषा में अंग्रेजी को चुने
जैसे आपको इमेज में दिखाया गया है
Step 2
अपनी भाषा की सेटिंग करने के बाद में एप्लीकेशन में बीच में जो होना ऑफ कईकन दिखाई दे रहा है उस पर उंगली से टेप करे
एक बार टाइप करने पर फेब्रिकेशन ऑन होगा और दूसरी बार टाइप करने पर एप्लीकेशन ऑफ हो जाएगा जैसे इमेज में दिखाया है
अब हम एप्लीकेशन को उपयोग में ले सकते हैं तो किस प्रकार प्रयोग में लेंगे बताते हैं
English To Hindi
जब कभी हम मोबाइल फोन पर है कोई वेबसाइट खोलते हैं तो वह इंग्लिश में रूपांतरण होती है अगर हमको वह हिंदी में देखना होगा तो उसको किस प्रकार हिंदी में पढ़ा जा सकता है उसके लिए हमको अपना जो एप्लीकेशन का आइकन है उस पर उंगली रख कर और उसको खींच कर उस शब्द के ऊपर छोड़ना होगा और कुछ ही सेकंड में वह शब्द हिंदी में रूपांतरण हो जाएगा जैसी आपको नीचे फोटो में दिखाया गया है
Hindi To English
इसी प्रकार से हम इंग्लिश टू हिंदी को बदला है उसी प्रकार से हिंदी टू इंग्लिश वाले में देखा जा सकता है
Trick Point News, trickpointnews, trickpoint, Hindi news,
WhatsApp, Facebook पर चैट करें English में
व्हाट्सएप हो गया फेसबुक जब भी हमारे पास में कोई इंग्लिश में मैसेज करता है तो अगर हमको उसको इंग्लिश में ही जवाब देना है तो हम उसका जवाब इंग्लिश में दे सकते हैं
हमको एप्लीकेशन के आइकन पर टेप करके कोई भी एक हिंदी में मैसेज लिखना होगा उस मैसेज को हमको सर्च करके छोड़ना होगा
इसके बाद में कुछ ही सेकंड में हमारा जो मैसेज है वह इंग्लिश में बदल जाएगा बदली हुई मैसेज को एप्लीकेशन के राइट साइड में कॉफी करने वाला आइकन दिखाई देगा उस पर उनको एक बार उंगली से टाइप करके उसकी कॉपी करनी होगी
फिर यह मैसेज हमारा कॉपी हो जाएगा
इसके बाद में हम को व्हाट्सएप या फेसबुक पर जाना होगा और वहां पर हमको जिस भी व्यक्ति को मैसेज भेज देना है वहां पर पेस्ट कर देना है पेस्ट करने के बाद में सेंड कर दीजिएगा और आपका मैसेज इंग्लिश में चला जाएगा
एप्लीकेशन किस प्रकार यूज़ करना वीडियो नीचे दिया है
0 Comments