WhatsApp की नई पॉलिसी को ना मानने पर बंद हो जाएंगे कई फीचर्स

इंस्टेंट मैसेजिंग एप WhatsApp कि new privacy policy लागू हो गई है यूजर्स के लिए बड़ी राहत की बात यह है कि अब किसी का भी अकाउंट डिलीट नहीं होगा अगर नई पॉलिसी नहीं मानी गई तब भी लेकिन उनको नुकसान हो जाएंगे अगर पॉलिसी नहीं मानने पर WhatsApp की कंपनी के अनुसार यूजर WhatsApp सारे फंक्शन का उपयोग नहीं कर पाएगा
तो आइए बताती हैं कौन कौन से फंक्शन का उपयोग नहीं कर पाएंगे
https://trickpointnews.blogspot.com/

यह सर्विस पर लगाई जाएगी रोक

 जो लोग प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करेंगे वह WhatsApp से जुड़ी कई सर्विस का यूज नहीं कर पाएंगे
* कंपनी लिमिटेड फंक्शन मोड में डाल देगी ।
 * WhatsApp यूजर अपनी चैट लिस्ट को एक्सेप्ट नहीं कर पाएंगे।
* audio call और वीडियो कॉल नहीं कर पाएंगे
 ना उनका जवाब दे पाएंगे ।
* WhatsApp का आपको फोन पर मैसेज और कॉल भेजना बंद कर देगा। 
* यूजर्स अपने WhatsApp पर आए मैसेज को पढ़ नहीं पायेगा उसका रिप्लाई नहीं कर पाया सकेंगे।

 WhatsApp द्वारा प्राइवेसी पॉलिसी एक्सेप्ट करने के रिमाइंडर आते रहेंगे

 फेसबुक में स्वामित्व वाली कंपनी अब उन यूजर के अकाउंट की फैसिलिटी या फीचर्स को सीमित कर देगी जो प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार नहीं करेंगे इसलिए WhatsApp नई गोपनीयता की नीति के बारे में उपयोगकर्ता को रिमाइंडर भेजना जारी रखेगा 


नई privacy policy स्वीकार करना  WhatsApp चलाने के लिए होगा जरूरी 


WhatsApp पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं करने वाले को सभी कॉल या मैसेज प्राप्त होना बंद हो जाएगा इसका मतलब है कि यूजर्स को नई नीति का मानना ही होगा वरना वह अपना अकाउंट खो देंगे इससे ऐसा लगता है कि WhatsApp अभी भी उपयोगकर्ताओं को नई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार करने पर विचार करने के लिए अधिक समय देना चाहता है 

Trick Point News, trickpointnews, trickpoint, Hindi news


क्या है WhatsApp की नई पॉलिसी

WhatsApp यूजर जो कंटेंट अपलोड करते हैं कंटेंट रिसीव करते हैं कंपनी उनका इस्तेमाल कहीं भी कर सकती है कंपनी उस डाटा का शेयर भी कर सकती है पहले दावा किया था कि अगर यूजर इस पॉलिसी को एग्री नहीं करता है तो वह अपने अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर सकता हालांकि बाद में कंपनी ने इसे ऑप्शनल बताया था।
#technews,  #hindinews,. #mobaile gadgets,
 नई Privacy policy मानना से यूज़र को कोई दिक्कत नहीं है WhatsApp कम्पनी बहुत बड़ी है और वैसे भी Googal हो या Facebook या Amazon, Flipkart, यह जितनी भी कम्पनी हैं इनके पास हमारी सारी जानकारी रहती हैं अगर हम इनका यूज किया है 
Google पर हम जो ज्यदा सर्च करते हैं तो उसी के हिसाब से Googal हमको YouTube पर या गूगल पर अगली वीडियो या एड दिखता  है 
इस प्रकार WhatsApp भी Facebook पर यही सब करना चाहते हैं मार्केट में बने रहेंगे के लिए।

Trick Point News, trickpointnews, Hindi news,

Post a Comment

0 Comments